पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

हल्दुचौड न्यूज़ :- पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के डूंगरपुर स्थित आवास पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ प्रख्यात कथा वाचक हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान श्रीमती एवं श्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत सैकड़ो भगवत प्रेमियों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप तथा छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के बीच कलश यात्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास से शुरू होकर डूंगरपुर पंचायत घर शिवालय तक पहुंच कर वापस कथा स्थल पर आई कलश यात्रा की शुरुआत मां काली के दरबार में मंगल आरती के बाद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने लांच किया रोजगार प्रयाग पोर्टल और युवा उत्तराखंड एप, बांटे नियुक्ति पत्र

इस दौरान बड़ी संख्या में पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीतों की शानदार प्रस्तुति कर रही थी। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, मुकेश दुर्गापाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, पंकज दुर्गापाल, उमेश कबड़वाल, कैलाश चंद्र बमेटा, गोविंद बल्लभ भट्ट, अमित बोरा, पीतांबर दुमका, रमेश तिवारी, पूर्व बीडीसी मेंबर भास्कर भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया, ग्राम प्रधान मीना भट्ट, रुक्मणी नेगी, पुष्पा भट्ट, पूजा बिष्ट, डॉक्टर चंद्र सिंह दानू, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र दुर्गापाल, हरीश जोशी, दया किशन कबड़वाल, दया किशन बमेटा, संजय दुमका, राजेंद्र गिरी महाराज समेत अनेकों भगवत भक्त मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें