हल्द्वानी : ADM विवेक राय का निरीक्षण, फुटपाथ पर रखा सामान जप्त, अवैध निर्माण पर गिरेगी गाज

हल्द्वानी न्यूज़ :- शहर में यातायात सुगम बनाने और अवैध कब्जों को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने आज सख्त रुख अपनाया। अपर जिलाधिकारी विवेक राय एवं सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने मंगल पड़ाव क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और इस दौरान फुटपाथ एवं सड़कों पर रखे गए सामान को हटाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। नगर निगम की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए सामान को जप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्कूलों के बच्चों और जनता की सुरक्षा के लिए चलाया चेकिंग अभियान, नैनीताल पुलिस ने जिले के स्कूलों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ ......

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध तरीके से निर्माण करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :- भाई बहन के बीच हुआ खाने को लेकर झगड़ा, बहन ने लगाई फांसी....

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जांच में पकड़े गए दो व्यक्तियों के अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ 4 दिन के भीतर कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के अमन जोशी को मिली UKPSC परीक्षा में कामयाबी, बेहद खास रहा पत्नी का सहयोग, पढ़े पूरी खबर....

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें