हल्द्वानी न्यूज़ :- बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिकघटना के 16 दिन बाद ही फरार है, पुलिस उसकी तलाश केलिए नेपाल समेत देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है,लेकिन अब्दुल मलिक अपनी पत्नी और बेटे समेत फरार है,यही नहीं उनका बेटा और एक वांटेट भी फरार चल रहा है,पुलिस ने इन तीनों को मोस्ट वांटेट बनभूलपुरा घोषित किया है,लेकिन यह पुलिस के साथ एक तरह से आंख मिचौली काखेल खेल रहा है, लेकिन आज इस सब के बीच अब्दुल मलिकने कोर्ट की शरण ली है। अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील केजरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है,अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बैल यानी अग्रिमजमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पररोक लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि वकील अजयबहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे अब्दुल मलिक की अग्रिमजमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की है।
सम्बंधित खबरें
देहरादून : अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने 11.50 लाख उपभोक्ताओं को दिया तोहफा, बिजली बिल में मिलेगी 50% सब्सिडी
September 16, 2024
देहरादून : अधिकारी हो तो ऐसे! डीएम, एसएसपी बाइक लेकर उतर पड़े सड़कों पर, ग्राउंड से जाना ट्रैफिक की रियलिटी
September 15, 2024
पिथौरागढ़ : शनिवार को भी बंद रहेंगे पिथौरागढ़ जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश का रेड अलर्ट
September 13, 2024