हल्द्वानी (बड़ी खबर) : बनभूलपुरा हिंसा के बाद डीएम ने रद्द किए बनभूलपुरा क्षेत्र के 120 शस्त्र लाइसेंस, पढ़े पूरी खबर…..

Haldwani News: बनभूलपुरा बवाल के बाद प्रशासन और पुलिस लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस दंगे में शामिल 30 उपद्रवियों को अभी तक गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : रेल पटरी में युवक का कटा हुआ शव बरामद, मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े पूरी खबर....

उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता और हालातो को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जल्द शुरू होगा सूचना महानिदेशक कार्यालय

सम्बंधित खबरें