हल्द्वानी (बड़ी खबर):- पति के दोस्त का एक्सीडेंट बताकर प्रोफेसर की पत्नी से एक लाख ठगे…..

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :-

  • दोस्त को फोन कर पूछा हालचाल तब चला ठगी का पता

आपके पति के दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है, इलाज के लिए एक लाख रुपये चाहिए। फोन पर अज्ञात नंबर से आई कॉल से झांसे में आई एमबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी ने आनन-फानन एक लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने आज दुबई में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹5450 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MoU साइन

बाद में पूछताछ की तो पता चला कि दोस्त का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डा. संजय सुनाल एमबीपीजी कालेज में शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। शनिवार को डा. संजय कॉलेज में थे। इसी बीच उनकी पत्नी के पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके परिचित मनोज शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में डाक्टर को उपचार के लिए एक लाख रुपये देने हैं। पत्नी ने पति को फोन किया, लेकिन नंबर नहीं लगा।इधर, ठग ने जल्द पैसे देने का दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (बड़ी खबर):- कठिन परिस्थितियों में हर शिद्दत के साथ चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन: मुख्यमंत्री

इस पर उन्होंने ठग को एक लाख रुपये क्यूआर कोड से दे दिए। इसके बाद पति का नंबर मिलाया तो कॉल लग गई। उन्होंने यह बात अपने पति को बताई। पति डा. संजय ने जब मनोज शर्मा से बात की तो उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया, तब उन्हें ठगी का पता चला।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर) :- DPS स्कूल की बस पलटी, पुलिस जांच में जुटी, बच्चों में मची चीख-पुकार.....

इसकी शिकायत कोतवाली और साइबर सेल में कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबरें