हल्द्वानी : भाजपा-कांग्रेस का महाशक्ति प्रदर्शन, सीएम धामी करेंगे रोड शो, सचिन पायलट की जनसभा आज

हल्द्वानी न्यूज़ :- आज से चुनावी शोर थम जाएगा और प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू किया था। भाजपा और कांग्रेस की बड़ी जनसभा और रैली भी हुई थी।

आरओ परितोष वर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम 5:00 के बाद से रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, वाहन, जूलूस के माध्यम से प्रचार नहीं कर सकेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे रोड शो

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेमिका के घर में प्रेमी फंदे में लटका मिला

चुनाव प्रचार का बुधवार को अंतिम दिन है इस दिन भाजपा और ताकत झोंकेगी। पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो रखा है , इसके जरिए मतदाताओं को पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे।

नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर जीत के लिए भाजपा ने जोर लगाया हुआ है। 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री की जनसभा रुद्रपुर में हुई थी। प्रदेश मीडीया सह प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि रोड शो 2:00 बजे कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय से शुरू होगी जो तिकोनिया स्थित दीनदयाल चौक तक जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- विदेश में कर रहे नौकरी, परिवार खा रहा है गरीबों का राशन.....

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है। रोड शो में सभी भाजपा विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी रोड शो कर चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति का प्रदर्शन करेगी।

युवा वोटरों को साधेंगे सचिन पायलट, सभा आज

आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। कांग्रेस की नजर युवा वोटरों पर है। इसे साधने के लिए प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। कांग्रेस इस जनसभा में 10 हजार लोगों के आने का दावा कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार दोपहर एक बजे रामलीला मैदान हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। कहा कि सचिन पायलट की सभा से कांग्रेस को बड़ा लाभ होगा। युवा मतदाता उनसे प्रभावित होंगे। यहां से वह पर्वतीय, भाबर और तराई को साधेंगे।

सम्बंधित खबरें