हल्द्वानी :- भाई बहन के बीच हुआ खाने को लेकर झगड़ा, बहन ने लगाई फांसी….

कालाढूंगी न्यूज़ :- चकलुवा में खाने को लेकर छोटे भाई से झगड़ा होने के बाद किशोरी ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।

ग्राम रूपपुर देवलचौड़ निवासी निमय मंडल ने बताया कि वह परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम पांच बजे उनकी पुत्री कुo ज्योति (17) का छोटे भाई से खाने को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर परिजनों ने उन्हें डाट दिया। जिसके बाद सभी अपने कामों पर लग गये। तभी ज्योति गुस्से से घर से बाहर निकल गई। जिसका किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। घर के पीछे जंगल में 100 मीटर की दूरी पर ज्योति ने दुपट्टे से पेड़ पर फांसी लगा ली। वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने विकास खण्ड बेतालघाट, तहसील कोश्याकुटौली और बेतालघाट में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण एवं विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया......

सम्बंधित खबरें