हल्द्वानी न्यूज़ : मंडलायुक्त दीपकरावत ने बुधवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।जन सुनवाई में देवकी देवी निवासी बजूनिया हल्दू कालाढूंगी ने बताया कि उन्होंने 27 दिसंबर 2023 को योगेश चन्द्र से 11 लाख रुपये में भूमि क्रय की थी। विक्रेता के पुत्र एवं पुत्री के धनराशि विवाद के चलते कब्जा नहीं मिल सका है। मंडलायुक्त ने तहसीलदार कालाढूंगी को जांच कर आख्या पेश करने करने के निर्देश दिए थे। बाद में उन्होंने तीनों पक्षों को तलब कर 11 लाख की धनराशि पुत्र, विक्रेता की माता को बराबर देने के निर्देश दिए थे, लेकिन विवाद निस्तारित नहीं हो सका।
इस पर योगेश ने देवकी देवी के 11 लाख रुपये लौटा दिए। देवकी देवी ने रुपये मिलने पर मंडलायुक्त का आभार जताया है।जयश्री व सुमन निवासी लालपुर रुद्रपुर ने बताया कि दोनों ने मिलकर अलास्का रेजीडेंसी लालपुर में प्लाट क्रय किए थे। जयश्री ने 133 गज का प्लाट 6.60 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने रकम का भुगतान कर दिया, लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी रेजीडेंसी प्रबंधक रजिस्ट्री नहीं कर रहा है।
इस पर आयुक्त ने अलास्का रेजीडेंसी के प्रबंधक को तलब किया। तब प्रबंधक ने सोमवार तक रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। वहीं सुमन ने 100 गज का प्लाट 3.50 लाख में खरीदा था, इसकी रजिस्ट्री हो गई। इस दौरान ऊधम सिंह नगर के एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय, तहसीलदार संजय कुमार, सचिन कुमार मौजूद थे।