- वनभूलपुरा में आज कर्फ्यू में 3 घंटे छूट रहेगी
- गौजाजाली, रेलवे बाजार, आरएफसी क्षेत्र में रहेगी 8 घंटे की ढील
हल्द्वानी न्यूज़ :- डीएम ने शांति व्यवस्था में सुधार को देखते हुए 16 फरवरी से कर्फ्यू में ढील की अवधि एक-एक घंटा बढ़ाने का आदेश दिया है। शुक्रवार को गौजाजाली, रेलवे बाजार और आरएफसी गोदाम क्षेत्र में कर्फ्यू में सुबह 8 से 4 बजे तक 8 घंटे की छूट दी जाएगी। जबकि शेष वनभूलपुरा में सुबह 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील देने का आदेश जारी किया गया है।
डीएम वंदना सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वनभूलपुरा में 16 फरवरी को सुबह 5 बजे कर्फ्यू में छूट देने का आदेश प्रभावी होगा। जिसके तहत गौजाजाली, रेलवे बाजार, आरएफसी क्षेत्र में सुबह 8 से कर्फ्यू में 8 घंटे की छूट दी गई है। जबकि शेष वनभूलपुरा में सुबह 8 से कर्फ्यू में 3 घंटे छूट रहेगी। इस दौरान क्षेत्र में जरूरी सामान की आपूर्ति से जुड़े प्रतिष्ठान और दुकानें खुली रहेंगी। इस दौरान आम लोग जरूरी सामान की खरीद के लिए दुकानों तक आ-जा सकेंगे। जबकि इन क्षेत्रों में अनावश्यक आवागमन अब भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।