हल्द्वानी : बाजार क्षेत्र से भाजपा पार्षद प्रत्याशी के लिए दीपांशु शर्मा ने की दावेदारी

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- नगर निगम चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की पूरी तैयारी में है। ऐसे में नगर निगम में पार्षद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। हल्द्वानी नगर निगम वार्ड नंबर 16 बाजार क्षेत्र से भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने भी पार्षद पद पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं नगर महामंत्री प्रताप रैकवाल के सामने बाजार क्षेत्र वार्ड नंबर 16 से पार्षद पद पर चुनाव लड़ने की मजबूत दावेदारी पेश की है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता (मर्डर) : बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उन्होंने कहा यदि पार्टी ने उन्हें बाजार क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया तो वह पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और अच्छे बहुमत से चुनाव जीतकर भी दिखाएंगे, फिलहाल उन्होंने संगठन के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश की है और संगठन पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वह उनकी राजनीति में सक्रियता को देखते हुए बाजार क्षेत्र वार्ड 16 से भाजपा का पार्षद पद का प्रत्याशी बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, आदेश जारी

सम्बंधित खबरें