हल्द्वानी : डीएम ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र का लिया जायज़ा, पढ़े पूरी खबर….

Ad Ad

 हल्द्वानी न्यूज़ :- जिलाधिकारी वंदना द्वारा गुरूवार की सायं बनभूलपूरा क्षेत्र के लाईन न-17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना तथा मलिक के बगीचे के क्षेत्र का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा आमजनता को दी जा रही आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश।

जिलाधिकारी ने बनभूलपुरा क्षेत्र की आम जनता को प्रशासन द्वारा दी जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे मे लोगों से वार्ता की गई लोगों द्वारा बताया गया कि जरूरी सामग्री सब्जियां, राशन,दूध व मेडिकल सेवा प्रशासन द्वारा नियमित उपलब्ध कराई जा रही हैं। क्षेत्र के जो लोग बीमार है उन्हें एम्बुलैंस के द्वारा चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा जा रहा है। उन्हांने कहा प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रशासन द्वारा दी जायेगी।
क्षेत्र में पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है साथ ही जिन लोगों को मेडिकल आदि सुविधा के लिए क्षेत्र में ही सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पास जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को परेशानी ना हो सभी व्यवस्थायें क्षेत्र में ही सुनिश्चित की गई हैं।
जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा कार्मियों से भी चर्चा की गई। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि प्रभावित लोगों को तत्परता व जिम्मेदारी के साथ आवश्यक सुविधायें मुहैया कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : राज्य में 1455 पदों पर जल्द होगी भर्ती


इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बनभुलपूरा थाने के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि थाने के भवन के मरम्मत का कार्य में तेजी लाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पत्नी गई मायके तो पति ने जहर खाकर दी जान, पढ़े पूरी खबर....


निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचासिंह, एबी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें