हल्द्वानी : मंडी के पास नहर में गिरा ई-रिक्शा, युवक की मौत

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- आज तीनपानी बाईपास स्थित नाले के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर चौकी मंडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। मृतक की पहचान रवि आर्या (27) पुत्र ललित मोहन, निवासी हरिपुर शिवदत्त, गौरापड़ाव के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोटाहल्दू में विरोध प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार रवि आज सुबह अपने दो साथियों प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहा था। करीब 09:30 बजे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नहर में गिर गए। स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए प्रदीप और अभिषेक को बचा लिया, लेकिन रवि नहर के तेज बहाव में बह गया था। घटना की पुष्टि मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Road Accident: हल्द्वानी में रामपुर रोड पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, पति की मौत; पत्नी समेत दो घायल

सम्बंधित खबरें