हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी के भगवानपुर, जयसिंह नैनी व्यू कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि की बरेली में मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
अंजलि हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। परिवार ने छात्र की मौत पर कई सवाल उठाए हैं। पिता और परिजनों का कहना है कि किसी ने भी उन्हें सटीक जानकारी नहीं दी। जितने लोगों ने परिवार से बात की, अलग-अलग जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि मामला उनकी नजर में संदिग्ध है। पुलिस से अंजलि की मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने घटना दुखद हादसा बताया।
बाल दिवस पर गुरुवार को उत्साह के साथ वह अपने सहपाठियों संग बरेली के फनसिटी में ट्रिप के लिए पहुंची थी। अंजलि की कक्षाचार्य संगीता कांडपाल ने बताया कि दोपहर को वह 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को बस से लेकर बरेली पहुंचीं थीं। जहां छात्र-छात्राएं स्वीमिंग पूल में मनोरंजन कर रहे थे। इसी दौरान अंजलि को चक्कर आ गया। वह बेहोश होकर वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद अस्पताल ले गए।
मां बोली, मेरी बेटी शाम तक घर लौटने वाली थी
अपनी बेटी की मौत की खबर सुन रोते बिलखते हुए मां सरिता रावत ने कहा कि वह खुशी-खुशी अपनी बेटी को सुबह ब्लॉक तक छोड़ने गई थीं। जहां से स्कूल के लिए उन्होंने अपनी बेटी को ऑटो में बिठाया। कहा कि अंजलि ने मां से शाम सवा छह बजे तक लौटने की बात कही थी, लेकिन मां से आने का वादा कर अंजलि हमेशा के लिए दूर चली गई। घटना की सूचना छात्रा के पिता राजेंद्र सिंह रावत को भी दे दी गई है। जो कि सेना में सूबेदार हैं और वर्तमान में शाहजहांपुर यूपी में तैनात हैं। परिजनों का आरोप है कि मामले की जांच नहीं हुई तो वह अन्य कदम उठाएंगे। अंजलि का एक छोटा भाई है जो कि सात साल का है। वह भी केवीएम स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है।