हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा में महिला समेत चार गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवी गिरफ्तार!

बनभूलपुरा हिंसाको 33 वें दिन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन गुजरे दिनों में पुलिस सौ उपद्रवियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। गिरफ्तारियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बनभूलपुरा थाना, मुखानी थाना और नगर निगम की ओर से दर्ज मुकदमों में नामजद समेत करीब 5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। सोमवार को हुई चार और गिरफ्तारियों के बाद उपद्रवियों की संख्या 100 हो गई। खास बात ये है कि इनमें से अभी तकएक की भी जमानत नहीं सकी है। बता दें कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचा में अतिक्रमण ढहाने के दौरान हिंसा भड़की थी। मामले में बनभूलपुरा की ओर से दर्ज मुकदमे में अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद ‘समेत 35 लोगों पर यूएपीए लगा। मलिक और उसका बेटा घटना के दिन से फरार थे। घटना के 16वें दिन दिल्ली से अब्दुल मलिक और 21वें दिन अब्दुल मोईद को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब्दुल मलिक समेत पांच लोगों की कुर्की भी हुई थी। मलिक समेत 35 लोगों पर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) मेंभी मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : उपनल कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार 12 से, पढ़े पूरी खबर....

सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पुलिस हिंसा भड़काने और प्रकरण में शामिल लोगों को लगातार गिरफ्तार कर रही है। सोमवार को पुलिस ने बनभूलपुरा पुलिस की ओर से दर्ज मुख्य मुकदमे में इंद्रानगर निवासी नवी हुसैन और मलिक का बगीचा स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाले जीशान उर्फ जिब्बू को गिरफ्तार किया। वहीं नगर निगम की ओर से दर्ज मामले में पुलिस ने लाइन नंबर सात निवासी मोहम्मद समीर और नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास रहने वाली महिला आरोपी हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद को गिरफ्तार किया है। तीनों मामलों में अब तक पुलिस 100 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें छह महिलाएं और 94 पुरुष हैं। सभी आरोपी अभीजेलमें हैं।

सम्बंधित खबरें