पूछताछ में कीटनाशक खाने की बात सामने आई
दो आधार कार्ड होने से बालिग होने पर संशय
हल्द्वानी न्यूज़ :- छह माह पहले शादी कर पति के साथ रहने हल्द्वानी आई विवाहिता की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं मजिस्ट्रेट की पूछताछ में कीटनाशक दवा खाने की बात सामने आई है।
मूलरूप से बदायूं निवासी आशिका की शादी बदायूं के ही मनोज पाल से 29 मई 2023 को हुई थी। मनोज पीली कोठी में रहकर ऑटो चलाता है। रविवार शाम आशिका की मौत हो गई। वहीं मजिस्ट्रेट ने पंचायतनामा भरते समय जब आधार कार्ड मांगा तो दो आधार कार्ड मिले। मायके में बने आधार के मुताबिक आयु 17 वर्ष थी। वहीं ससुराल में बने आधार में आयु 18 वर्ष थी। तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) सचिन कुमार ने बताया कि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
मृतका के दो आधार, एक में 17, दूसरे में 18 वर्ष…..
मजिस्ट्रेट ने पंचायत नामा भरते समय जब आधार कार्ड मांगा तो एक नई बात सामने आई। मृतका के दो आधार कार्ड परिवार वालों ने पेश किए। मायके में बने आधार कार्ड में मृतका की आयु 17 वर्ष दर्ज है। जबकि ससुराल में बने आधार कार्ड में उसकी आयु 18 वर्ष दर्शाई गई है। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से किसी तरह का कोई आरोप अभी नहीं लगाया गया है। न ही कोई तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाईकी जाएगी।