हल्द्वानी : मलिक की संपत्ति खंगालेगी ईडी! राज्य सरकार ने कसा शिकंजा

Ad Ad
  • बनभूलपुरा हिंसा का मुख्य आरोपी है अब्दुल मलिक
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने की ईडी जांच की संस्तुति

हल्द्वानी न्यूज़ :- जिला कारागार नैनीताल में बंद बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। राज्य सरकार ने भी मलिक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार से मलिक के खिलाफ जांच करने की संस्तुति की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : अस्पताल में साफ सफाई नहीं होने पर आयुक्त दीपक रावत ने जताई कड़ी नाराजगी, सीएमएस को दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर.....

बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा (कंपनी बाग) में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा हुई थी। इस मामले में 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिस जमीन पर अतिक्रमण हुआ था। मलिक का दावा है कि उक्त भूमि उनकी है। मलिक के साथ पत्नी व बेटे मोईद की गिरफ्तारी हुई। मलिक को मुख्य आरोपी माना गया। जांच शुरू हुई तो अब्दुल मलिक की नैनीताल जिले में कई जगह संपत्ति होने की बात सामने आई। उस पर फर्जी संस्थान के संचालन, संस्था में बाहरी पैसों के लेनदेन, झूठे स्टांप पर जमीनों का क्रय-विक्रय, अवैध निर्माण और सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 14 वर्ष पुरानी समस्या का एक ही दिन में किया समाधान

इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इन सभी मामलों की ईडी जांच कराने को पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार को मलिक के खिलाफ जांच करने के लिए संस्तुति देदी गई है। राज्य के अलावा अन्य प्रदेशों में भी उसकी बेनामी संपत्ति होना प्रकाश में आई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- हल्द्वानी के हल्दुचौड़, चोरगलिया, मालधन चौड़, कालाढूंगी, भवाली, बेतालघाट गौशाला निर्माण की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

सम्बंधित खबरें