

हल्द्वानी न्यूज़ :- बेऔलाद व्यक्ति ने एक बेटी गोद ले ली। उसे पाल-पोस कर बड़ा किया। एक दिन बेटी ने पिता से आईफोन मांग लिया। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसने इंकार कर दिया। इतने में बेटी ने भी धमका दिया कि अगर उसे आईफोन नहीं दिलवाया तो वह जान दे देगी। बेटी की धमकी से आहत पिता मदद के लिए सोमवार को पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 27 साल की है, जिसे उन्होंने तब गोद लिया, जब उन्हें औलाद नहीं हुई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने बेटी को पाला और उसकी बढ़ती उम्र के साथ बड़ी-बड़ी डिमांड भी होने लगी।
पिछले कुछ दिनों से वह 54 हजार रुपए वाले आईफोन की डिमांड कर रही है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह उसकी मांग को पूरा कर सकें। मांग पूरी न होने पर वह खुदखुशी करने की धमकी दे रही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें डर है कि उनकी बेटी कोई गलत कदम न उठा ले। एसएसपी कार्यालय से पीड़ित को कोतवाली पुलिस के पास भेजा गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवती की काउंसिलिंग कर उसे समझाया जाएगा।