हल्द्वानी (दु:खद) :- चारा लेने गई महिला का पैर फ़िसलने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम….

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- घास काटकर घर लौट रही महिला का पैर फिसला और वह खाई में गिर गई। परिजन उसे एसटीएच लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खनस्यूं थाना क्षेत्र के लूगड़ा पटरानी निवासी ललिता (23) पत्नी तारा सिंह सोमवार शाम घास काटकर लौट रही थी। इस बीच पैर फिसलने पर वह खाई में, गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन व भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विधायक की सूचना पर नायब तहसीलदार युगल पांडे और मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीन तेवतिया मौके पर पहुंचे। देर शाम पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : बनभूलपुरा में कर्फ्यू आज से हटा, आदेश जारी....

सम्बंधित खबरें