पिथौरागढ़ : दो भाइयों ने निकाली PCS की परीक्षा, बड़ा भाई सुनील बना उप शिक्षा अधिकारी और छोटा भाई धीरज बना जिला सूचना अधिकारी

Ad Ad

थल (पिथौरागढ़) :- थल तहसील के चौसाला गांव के दो भाईयों ने उत्तराखंड लोक सेवा की अपर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। बठे भाई सुनील कार्की (31) का उप शिक्षा अधिकारी तो छोटे भाई धीरज कार्की का जिला सूचना अधि कारी पद पर चयन हुआ है। सुनील वर्तमान में आकाशवाणी देहरादून में प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत है । यही नहीं सुनील ने 2021 की लोअर पीसीएस परीक्षा में पोस्टल डिपार्टमेंट के पोस्टल असिटेंट मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद भी चयन हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

दोनों भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा थल शिशु मंदिर और विवेकानंद पिथौरागढ़ के बाद उच्च शिक्षा देहरादून से हुई है। दोनों बेटों की इस उपलब्धि से गृहणी माता अनीता कार्की और भारतीय सेना से हाल ही में सेवानिवृत्त हुये भगत सिंह कार्की के खुशी का विकाना नहीं है। यह खबर मिलने से उनके पैतृक गांव चौसाला में खुशी का माहौल है. बधाईयां देने वाले हर सिंह, कुंवर सिंह, जगत सिंह कार्की, गोविंद सिंह, किशन सिंह, खुशाल सिंह जसवंत सिंह, प्रवीण सिंह ने खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- पुलिस तक पहुंचा सास बहू का झगड़ा, हुआ हंगामा, फिर क्या हुआ, देखो...

सम्बंधित खबरें