हल्द्वानी : लालकुआं हाईवे में सांड ने टक्कर मार युवक के सीने के आरपार किए सिंग! दर्दनाक मौत

Ad Ad

लालकुआं न्यूज़ :- लालकुआं से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर फिर एक बार एक युवक की मौत की वजह बने हैं। लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आ रहे धारचूला के युवक की स्कूटी में हल्दूचौड़ में सांड ने टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगते ही सांड के सींग युवक के सीने के आर पार हो गए।

सांड के सींग सीने में आर पार हो जाने के चलते युवक को तुरंत ही डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना में उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : दो सीडीओ, सात डीडीओ और एक बीडीओ के हुए ट्रांसफर, पढ़े पूरी खबर....

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक योगेश पुत्र जगत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धारचूला जो कि वर्तमान में अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था। उसके साथ में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह भी योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है। दोनों युवक स्कूटी से देर रात करीब 9:30 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे। जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी। और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे। जिसे प्रत्यक्षदर्शीयों ने आनन फानन में निजी वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल म पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : सीएम धामी के निर्देश, राज्य के बाहरी व्यक्तियों को जमीन खरीदने की अनुमति नहीं देंगे डीएम, पढ़े पूरी खबर....

बता दें कि आवारा पशुओं को लेकर कल ही जिलाधिकारी नैनीताल ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक करते हुए पशुओं को खुले में छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं को रखने के लिए गौशाला निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। परंतु दूसरी ओर सड़क में घूम रहे आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज एक आवारा पशु ने घर के एक और चिराग की जान ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर (बड़ी खबर) :- बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने 2810 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को हराया, उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत.....

सम्बंधित खबरें