हल्द्वानी : मास्टरमाइंड “मलिक” का नया रिजॉर्ट कनेक्शन, खंगाल रही खाकी, पढ़े पूरी खबर….

हल्द्वानी हिंसाः आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हिंसा हुई थी और आज इस हिंसा का आज 21 वां दिन है, ऐसे में अब पुलिस की नजर नैनीताल शहर में निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर है। हालांकि पुलिस अभी मलिक से पूछताछ कर रही है कि यह रिजॉर्ट नैनीताल जिले के रामगढ़, मुक्तेश्वर, भवाली, पदमपुरी या धानाचुली में किस जगह बनाया गया है।

बनभूलपुरा हिंसा के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम को हिंसा के मास्टर माइंड परिवार की एक और संपत्ति का पता चला है। ये एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट है और पुलिस पता कर रही है कि यह संपत्ति किसके नाम पर है। अगर यह संपत्ति मलिक के बेटे अब्दुल मोईद के नाम पर हुई तो इसे कुर्क कर लिया जाएगा। बता दें कि पुलिस पहले ही अब्दुल मलिक के लाइन नंबर 8 आजादनगर बनभूलपुरा स्थित अब्दुला बिल्डिंग की कुर्की कर चुकी है। न्यायालय ने मलिक के साथ ही अब्दुल मोईद की संपत्ति भी कुर्क करने के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को मोईद की संपत्ति की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि अब्दुल मोईद के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी हुआ है और वह अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : लालकुआं से बरेली तक विशेष डेमू ट्रेन होगी शुरू, इन स्टेशनों पर रुकेगी

ऐसे में पुलिस ने मोईद के नाम पर जुड़ी संपत्ति की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता लगा है कि नैनीताल शहर में मलिक परिवार का एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट है, लेकिन यह रिसॉर्ट किसके नाम पर है, यह पुष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि अगर यह प्रॉपर्टी मोईद के नाम पर हुई तो इसे भी कुर्क किया जाएगा। वहीं एससएपी पीएन मीणा ने कहा कि कुछ संपत्तियों की जानकारी मिली है। इस मामले में छानबीन के साथ ही जानकारियां जुटाई जा रही है। जिसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें