हल्द्वानी : घर से लापता हुई फौजी की पत्नी एक महीने बाद मिली, पढ़े पूरी खबर…..

  • इंस्टाग्राम पर दोस्त बने छात्र के घर पहुंची महिला
  • कोतवाली पुलिस यूपी से महिला को लेकर आई

हल्द्वानी न्यूज़ :- एक माह पहले घर से लापता फौजी की पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सोशल मीडिया पर शुरू हुए प्रेम-प्रसंग के चलते एक महिला बच्चों और पति को छोड़कर नौ दिसंबर 2023 को घर से चली गई थी। फौजी ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जिले में, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग के चलते महिला बच्चों और पति को छोड़कर बीती 9 दिसंबर को घर से चली गई थी। फौजी ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। मेडिकल चौकी प्रभारी मों आकिल ने बताया पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला की लोकेशन यूपी के आजमगढ़ में मिली। पुलिस लोकेशन के आधार पर महिला के पास पहुंची। पुलिस के मुताबिक महिला जिस युवक के घर थी वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड में बड़ा हादसा! अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 की मौत, कई घायल

पुलिस महिला को समझाकर हल्द्वानी लाई और यहां उसकी काउंसलिंग कराई गई। इस बीच काफी देर तक कोतवाली में हंगामा रहा। सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भारी बारिश का रेड अलर्ट! जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद

सम्बंधित खबरें