हल्द्वानी : हल्दूचौड़ के युवाओं ने किया यह काम, जिसे वन्य जीवों को मिलेगा पानी, पढ़े पूरी खबर

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ – वर्तमान में भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी बेहद परेशान है ऐसे में जंगलों में पानी के स्रोत सूखने पर वन्यजीवों को अपनी प्यास बुझाने के लिए आबादी के इलाकों में आना पड़ता है या दर-दर भटकना पड़ता है इस भीषण गर्मी में जानवरों को उनके जंगल क्षेत्र में ही पानी मिले इसके लिए हल्दुचौड के युवाओं ने शानदार पहल शुरू की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : 10 प्रतिशत बढ़ेगा उपनल कर्मियों का वेतन

पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश दुमका ने अपने साथियों के साथ मिलकर जंगलों में सूखे हुए वाटर होल सहित नए वाटर होल बनाकर उनमें टैंकरों से पानी भरने का सराहनीय काम किया है। पिछले 10 दिनों से लगातार युवाओं की टीम टांडा रेंज के जंगलों में पोखरे बनाकर उनमें वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए पानी डाल रहे हैं। गुरुग्राम प्रधान मुकेश दुमका ने बताया कि जंगलों में हिरण, जटायु, नीलगाय, बाघ, बंदरों को पानी मिले इस उद्देश्य से उनके साथियों द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है। इस मुहीम में विनीत दुमका, प्रभात बामेटा, गोपाल डबराल, मंटू डबराल, हर्षित बमेटा, कार्तिक, दीवान बिष्ट सहित कई लोग शामिल है। लोगों द्वारा इसने कार्य के लिए पूर्व प्रधान मुकेश दुमका हुआ उनकी टीम की प्रशंसा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम, देहरादून और यमुनोत्री में झमाझम बारिश

सम्बंधित खबरें