हल्द्वानी : प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर दो भवन किए सील

हल्द्वानी न्यूज़ :- जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को शहर में दो अवैध को सील कर दिया है। मामले में दोनों से प्राधिकरण दफ्तर में निर्माण कार्यों के नक्शे प्रस्तुत करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : हनीमून में नवविवाहित्ता से हैवानियत, मलेशिया में बनाया बीवी को बंधक

विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने बताया कि कॉलटैक्स रोड दमवाढूंगा बंदोबस्ती में हर्ष पांडे को मानचित्र में स्टिल्ट पार्किंग स्वीकृत कराकर बेसमेंट निर्माण करते पाया गया। साथ ही नैनीताल रोड स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, यस बैंक वाली बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बिना अनुमति के व्यवसायिक अवैध निर्माण होता मिला। प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को यथा स्थिति में सील बंद दिया। मामले में दोनों को नोटिस जारी कर कार्यालय में तलब किया गया है।

सम्बंधित खबरें