

टिहरी गढ़वाल न्यूज़:- उत्तराखंड के टिहरी जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र ने लोकतंत्र की उत्कृष्ट मिसाल पेश करते हुए 22 वर्षीय नीरज नौटियाल को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनकर इतिहास रच दिया है। कम उम्र में मिली यह जिम्मेदारी न केवल युवाओं की भागीदारी को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीण जनता की जागरूकता और एकजुटता का भी प्रमाण है।
नीरज नौटियाल का निर्विरोध चुना जाना गांव की एकता, पारदर्शिता और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि नीरज जैसे शिक्षित, ऊर्जावान और विकास के प्रति समर्पित युवा को नेतृत्व सौंपना गांव के उज्जवल भविष्य की ओर एक ठोस कदम है।
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने नीरज को समर्थन देकर यह दिखा दिया कि समाज अब युवा नेतृत्व को अपनाने के लिए तैयार है। नीरज ने भी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पारदर्शी और जनसंपर्क आधारित कार्यशैली अपनाएंगे।
प्रशासनिक स्तर पर भी नीरज की इस निर्विरोध ताजपोशी को सराहा जा रहा है और इसे शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आदर्श उदाहरण बताया गया है।