रेड अलर्ट: 30 जून को भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-आंगनबाड़ी बंद

नैनीताल न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून 2025 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। रेड अलर्ट के अनुसार, पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा के साथ भूस्खलन, सड़कों पर मलवा आने और नदियों-नालों में जल स्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जनपद नैनीताल के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोमवार, 30 जून 2025 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : 31 के साथ 1 नवंबर को भी छुट्टी का आदेश जारी

जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं संभावित आपदा के दृष्टिगत लिया गया है। सभी संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में समयानुसार उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दिव्यांग का ई-रिक्शा बेच गया एजेंसी, IAS दीपक रावत ने दिव्यांग को नया ई-रिक्शा दिलवाया

इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित खबरें