

मोटाहल्दू न्यूज़ :- शेयर बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये डूबने के बाद अवसाद के चलते मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया निवासी निवेशक 41 वर्षीय हेमचंद्र पांडे ने बुधवार को घर के बाथरूम में फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रशासक विपिन जोशी के मुताबिक हेम ने लोगों का काफी पैसा शेयर बाजार में लगाया था। शेयर डाउन होने से उन्हें भारी हुआ। पिता देवकीनंदन पांडे ने जमीन बेचकर लोगों के एक करोड़ से अधिक रुपये लौटा दिए थे। घाटे से अवसाद में आए हेम ने अपना जीवन समाप्त कर लिया।
हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि फरवरी में अवसाद में हेम बेंगलुरु चले गए थे। 15 दिन बाद लौटने पर काउंसलिंग कराई थी। हेम की पत्नी सिडकुल की एक कंपनी में एचआर हेड हैं।