बड़ी खबर : चुनाव से पहले रुपये 2 सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

Ad Ad
  • पेट्रोलियम मंत्री पुरी बोले- नवंबर, 2022 से अब तक पेट्रोल 15, डीजल 17 रुपये सस्ता कर चुकी है – मोदी सरकार

नई दिल्ली :- करीब दो साल की स्थिरता के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल व डीजल के दाम में बृहस्पतिवार को प्रति लीटर दो रुपये कटौती करने की घोषणा की है। इस कटौती के साथ दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल 96.72 के बजाय 94.72 रुपये लीटर मिलेगा। डीजल 89.62 के बजाय 87.62 रुपये लीटर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : उपनल कर्मचारी बोले, हमें गुमराह कर रही सरकार

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर दाम कटौती की जानकारी दी और कहा, इस कटौती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा ही उनका लक्ष्य है। पुरी ने कहा कि नवंबर, 2022 से लेकर अब तक केंद्र सरकार पेट्रोल में 15 रुपये जबकि डीजल में 17 रुपये लीटर की कमी कर चुकी है। पुरी ने कहा, 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट और ऐसे समय जब विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 फीसदी तक की वृद्धि हुई, हमारे कई पड़ोसी देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत में पेट्रोल के दाम पिछले ढाई वर्षों में 4.65 फीसदी कम हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा कांड: मलिक के बाद अब गिरफ्तार हुआ अब्दुल! इस राज्य से उठा लाई पुलिस...

सम्बंधित खबरें