विराट विजय के साथ टीम इंडिया फाइनल में, शमी ने लिए 7 विकेट

Ad Ad

मुंबई न्यूज़ :-

  • विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, लगातार दसवीं जीत
  • रोहित ने भी तोड़ा गेल का विश्व रिकॉर्ड
  • कोहली का वनडे में 50वां शतक तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी । भारत ने दमदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। गजब की बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी से हमारी टीम ने मैच जीत लिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

विजयरथ पर सवार भारतीय टीम ने विराट और श्रेयस की शतकीय पारियों और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी (7/57) की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने लगातार दसवीं जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (दु:खद) : अल्मोड़ा का लाल देश की सेवा करते हुआ शहीद, 25 दिन पहले ही लौटा था ड्यूटी पर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80*) ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। उसके बाद विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 397 रन का विराट स्कोर खड़ा कर दिया। शमी ने सात विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 48.5 ओवर में 327 रन पर समेट दिया। शमी ऐसे छाए कि सेमीफाइनल मैच शमी’ फाइनल हो गया। चौथी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम खिताब से महज एक कदम दूर है। उसका सामना ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। खिताबी मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Accident : सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर, 14 लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर....

एक विश्वकप में सर्वाधिक रन का सचिन का कीर्तिमान भी पीछे छोड़ा… इस विश्वकप में विराट ने जड़ा तीसरा शतक

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। विश्वकप सेमीफाइनल में उन्होंने 117 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना : देश में फिर से कोरोना बढ़ रहा है, 24 घंटे में कोरोना के 609 मामले, 3 की मौत, पढ़े पूरी खबर.....

■ किंग कोहली ने जैसे ही 50वां शतक पूरा किया, दर्शक दीर्घा में मौजूद सचिन ने खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत किया। कोहली ने भी मैदान से ही उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने का सचिन का 673 रन का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। विराट के विश्वकप 2023 में 711 रन हो गए। उन्होंने दस मैचों में तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।

सम्बंधित खबरें