अहमदाबाद न्यूज़ :- अहमदाबाद में अब तक के इस विश्व कप में कुल चार मैच खेले गए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में इस मैदान पर रोज ने कोई खास भूमिका नहीं निभाई है। दो मैचों में जहां टॉस जीतने वाली टीम ने जीत हासिल की वही दो मौको पर टॉस जीतने वाली टीम को हर का सामना करना पड़ा है।
विश्व कप 2023 के फाइनल में आज भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच पर दुनिया भर के फैंस की नजरें बनी रहेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजनीति से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों सहित करीब एक लाख 30 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे।
भारत में जहां दो बार (1983, 2011) विश्व कप का खिताब जीता है।
ऑस्ट्रेलिया टीम 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) की विश्व चैंपियन रह चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बहुत ही रोमांचक मैच होने वाला है, क्योंकि पूरे देश भर के लोग आज इस मैच को अपने घरों में देखेंगे।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम को एक नया संयोजन मिला और यह सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित हुआ। हार्दिक के बाहर होने के बाद शार्दुल को भी अपनी जगह गंवानी पड़ी। दोनों के साथ पर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की जगह बनी। शमी ने टीम में आते ही कहर बरपा दिया और अब तक सके नही है। उन्होंने 6 मैच में 23 विकेट हासिल कर लिए।