बनबसा : टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण, 15 दिन में नाला सफाई और कल्वर्ट दुरुस्त करने के निर्देश

चम्पावत न्यूज़ :- मानसून से पहले संभावित बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन द्वारा सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बनबसा–टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल निकासी से संबंधित समस्याओं की समीक्षा करने के लिए राजस्व, सिंचाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के कई हिस्सों में नाले अतिक्रमण एवं कचरे से भरे हैं, जिससे मानसून के समय जल निकासी बाधित हो सकती है। कई कल्वर्ट भी अवरुद्ध स्थिति में पाए गए, जिससे सड़क पर जलभराव की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- होटल में चल रहा था कैसीनो, चार लाख की नकदी समेत 33 गिरफ्तार... 👇👇

NHAI को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे आगामी 15 दिनों के भीतर इन सभी नालों की सफाई करें और अवरुद्ध कल्वर्टों को पूरी तरह से दुरुस्त करें, ताकि वर्षा के दौरान जल निकासी में कोई बाधा उत्पन्न न हो और यातायात सुचारू बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Haridwar Murder: घर में घुसकर महिला की हत्या, बेटे को बेड पर पड़ा मिला शव, सिर पर मिले चोट के निशान

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि मानसून से पहले सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्यवाही करनी होगी, ताकि जनपद को जलभराव और बाढ़ की स्थिति से सुरक्षित रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता से भी संवाद स्थापित किया और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : खाई में गिरी पर्यटकों की इनोवा कार, 6 घायल

निरीक्षण में उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी,
एन एच आई मैनेजर मीनू, एसडीओ सिंचाई आर के यादव, जेई सिंचाई वसीम अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें