

चेन्नई न्यूज़ :- लगातार चार हार से बेजार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। महेंद्र सिंह धौनी फिर से टीम की कमान संभालेंगे।
फ्लेमिंग ने गुरुवार को मीडिया को कहा, गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हैं । धौनी कप्तान होंगे । गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। अपने घरेलू मैदान चेपक में शुक्रवार को धौनी की कप्तानी में चेन्नई एक्सप्रेस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के साथ पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। पिछले मुकाबले में चेन्नई को पंजाब किंग्स से उसके घर में 18 रन से हार मिली थी। यह मैच उसके लिए महत्वपूर्ण बन गया है। चेन्नई की टीम अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से इस मैदान पर खेलने उतरेगी।
चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। यही नहीं उसके स्पिनरों को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा। धौनी ने पंजाब के खिलाफ 12 गेंद पर तीन छक्कों से 27 रन बनाए थे। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कॉन्वे, रचिन और दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं। उसकी गेंदबाजी कमोबेश वैसी ही रहेगी।
वहीं गत चैंपियन कोलकाता भी लखनऊ के हाथों मिली पिछली हार से उबरकर वापसी की कोशिश में होगा। उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। बल्लेबाजी में कोलकाता का दारोमदार फिर से क्विंटन डिकॉक, नारायन, रहाणे, रघुवंशी, रसेल और रिंकू जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा।