खटीमा : मुख्यमंत्री ने ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ कर पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य की ओर बढ़ाया सार्थक कदम

खटीमा न्यूज़ :- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में पुलिस विभाग के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए उनके योगदान की सराहना की और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘संवाद ऐप’ का भी लोकार्पण किया। यह ऐप पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, तनाव प्रबंधन और भावनात्मक सहयोग उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह नवाचार पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिए आत्मिक बल, मानसिक सशक्तिकरण और संतुलन का माध्यम बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Job-Job :- युवाओं के लिए सुनहरा मौका, एक से आठ नवंबर 2023 तक बनबसा में अग्निवीर भर्ती रैली... 👇👇

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में निरंतर जनसेवा और सुरक्षा में लगे रहते हैं। उनके अनुकरणीय योगदान को सम्मान देना हमारा दायित्व है। ‘मिशन संवाद’ इस दिशा में एक अभिनव और संवेदनशील पहल है, जो उनके मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रभावी माध्यम बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ : फर्जी आईडी से युवती के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा युवक हिरासत में, पढ़िए पूरा मामला...

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में ‘मिशन संवाद’ जैसे कार्यक्रमों का विस्तार प्रदेशभर में किया जाएगा ताकि प्रत्येक जिले में पुलिस बल को यह सुविधा सहजता से उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर)- मोटाहल्दू में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन, हाईवे पर मनमानी के लगाए आरोप......

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

सम्बंधित खबरें