हत्या : बेटी और प्रेमी को फावड़े से काटा, पढ़े पूरी खबर….

  • हत्या करने के बाद कोतवाली पहुंचा पिता, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
  • मंगलवार सुबह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था युवक

बिल्सी (बदायूं) :- बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख पिता आपा खो बैठा। दोनों को जमकर पीटा फिर गर्दन फावड़ा से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पिता फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंचा और सरेंडर दिया। युवक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती के माता- पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर (बड़ी खबर):- शादीशुदा महिला ने धोखाधड़ी कर युवक से की शादी, तो युवक के उड़े होश.....

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव परौली निवासी जयपाल (20) पुत्र सूरजपाल का पड़ोस में रहने वाले महेश की बेटी नीतू (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जयपाल प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था। आहट होने पर युवती के परिजन जाग गए। उन्होंने प्रेमी- प्रेमिका को एक साथ देख लिया। दोनों की लाठियों से जमकर पिटाई लगाई। महेश अपना आपा खो बैठा और फावड़ा उठाकर बेटी और उसके प्रेमी की गर्दन पर वार कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद महेश फावड़ा लेकर कोतवाली बिल्सी पहुंचा। पुलिस को पूरी घटना बताकर आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा : सीएम धामी ने अपने कैम्प कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मिले व उनकी समस्याएं सुनी

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जयपाल के पिता सूरजपाल की तहरीर पर महेश, भागवती, रामऔतार व अन्य दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। महेश और भागवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सम्बंधित खबरें