लालकुआं : राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर लालकुआं विधानसभा में किया गया भव्य कार्यक्रम

लालकुंआ न्यूज़ :- सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लालकुंआ विधानसभा में हुआ भव्य कार्यक्रम। मुख्य अतिथि मा0 विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सैकडों लोगों ने प्रतिभाग कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे जानकारी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये तथा लोगों को जागरूकर कर लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मां के फोन छीनने पर 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाई

कार्यक्रम का आगाज क्षेत्रीय विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। श्री बिष्ट ने कहा सरकार समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभाविन्त कर कर रही है। उन्होंने कहा कार्यक्रम मंे क्षेत्रीय नागरिकों के साथ ही सभी राजनैतिक दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा. बिष्ट ने कहा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल से जो ऊर्जा मिली है आगे भविष्य में और बेहतर कार्य समाज के लिए किये जायेंगे। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाज सेवी आदि लोगोें को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : अतुल अध्यक्ष और कपिल बने महामंत्री

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’’सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’’ पुस्तक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर में 102 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां दी गई वही 40 लोगांे के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये तथा 38 लोगोें के राशन कार्ड में सुधारीकरण एवं अपडेशन का कार्य भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : जिले में होली का अवकाश कल, आदेश जारी

इस अवसर पर लालकुआं नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, स्कूलों के बच्चे के साथ ही मातृशक्ति उपस्थित थी।

सम्बंधित खबरें