मोदी सरकार का दिवाली–नवरात्रि गिफ्ट ✨🎉

22 सितम्बर से बदलेगा जीएसटी सिस्टम – अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब, सैकड़ों चीजें होंगी सस्ती!

📰 बड़ी खबर क्या है?

मोदी सरकार ने देशवासियों को त्यौहारों से पहले बड़ी राहत दी है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स सिस्टम को बेहद आसान बनाते हुए अब तक के चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% कर दिया है।
➡️ नया नियम 22 सितम्बर 2025 से लागू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में युवा लेखक जय प्रकाश पांडेय के कहानी संग्रह ‘भूले बिसरे मतवाले’ का विमोचन किया। यह पुस्तक आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्वपीठिका में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के गुमनाम नायकों के बलिदान और संघर्षों को केंद्र में रखकर लिखी गई है।

🛒 5% स्लैब या टैक्स-फ्री में आ गई चीज़ें

  1. रोज़मर्रा की चीज़ें – शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, शेविंग क्रीम
  2. डेयरी प्रोडक्ट्स – मक्खन, घी, चीज़, पैकेज्ड डेयरी स्प्रेड्स

खास राहत 👉 दूध और पनीर अब पूरी तरह टैक्स-फ्री (0%)

  1. स्नैक्स और फास्टफूड – नमकीन, बिस्किट, पराठा, नूडल्स, ब्रेड, चॉकलेट
  2. परिवार और घर की चीज़ें – फीडिंग बॉटल्स, डायपर्स, बर्तन, सिलाई मशीन
यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने आज महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर स्नान किया। उन्होंने पतित पावनी मां गंगा,यमुना और सरस्वती से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि आज प्रयागराज के दिव्य और अलौकिक महाकुंभ में आस्था, अध्यात्म और निर्मलता के पावन संगम में स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा के इस पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मन शुद्धता, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा।

⚙️ 18% स्लैब में हुई बड़ी कटौती

पहले 28% वाले प्रोडक्ट्स अब 18% पर
👉 टीवी, एसी, डिशवॉशर
👉 सीमेंट, छोटी गाड़ियां और दूसरी बड़ी मशीनें

🚭 40% स्पेशल टैक्स – लग्ज़री और ‘सिन प्रोडक्ट्स’

तम्बाकू, पान मसाला, सॉफ्ट ड्रिंक्स

लग्ज़री कारें, यॉट्स, हेलीकॉप्टर
👉 इन पर सरकार की सख्ती जारी रहेगी

💡 इसका मतलब आपके लिए

महंगाई कम होगी – रोज़ाना की चीज़ें सस्ती

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।

मिडिल क्लास को सीधी राहत – घरेलू बजट होगा हल्का

खरीददारी बढ़ेगी – त्योहारों में मार्केट में रौनक

व्यापारियों को सहूलियत – जीएसटी स्ट्रक्चर हुआ आसान

🌟 फेस्टिवल सीज़न का नारा 🌟

👉 “22 सितम्बर से घर-घर में खुशियाँ – #GST_2Point0 लाएगा राहत की बरसात!”
👉 “दिवाली–नवरात्रि पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा – अब जेब पर नहीं पड़ेगा महंगाई का बोझ।”

सम्बंधित खबरें