

हल्द्वानी न्यूज़ :- शहर को हराभरा और सुंदर बनाने की दिशा में एक नई पहल करते हुए नगर निगम हल्द्वानी ने तिकोनिया चौराहे पर शहर का पहला वर्टिकल गार्डन विकसित कराया है। यह ग्रीन वॉल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि शहर की सौंदर्य छवि को भी और निखारेगी।
इस अभिनव कार्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा वृक्षारोपण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गई, जिससे इस गार्डन की स्थापना संभव हो सकी। नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से हल्द्वानी को हरा-भरा बनाने की दिशा में यह एक प्रेरणादायक कदम साबित हो रहा है।
वर्टिकल गार्डन में विभिन्न प्रकार के सजावटी और ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया गया है, जो प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद करेंगे।