Haldwani : होली की खुशियां मातम में बदली, कार कूड़ेदान से टकराई! दिल्ली के युवक समेत तीन की मौत और चार घायल

Haldwani Accident : हल्द्वानी में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दिल्ली निवासी एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह चार बजे हल्द्वानी के पास देवाशीष होटल चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार संख्या DL 4CAH 8976 हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। इसी बीच कार कूड़ेदान से टकरा गई, हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो पैदल चल रहे राहगीरों को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। चारों घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :- उत्तरखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर पूर्व संध्या पर आठवें उत्तरखण्ड महोत्सव 2023 का आयोजन का शुभारंभ महापौर डा० जोगेन्द्र सिंह रौतेला एवं डॉ० अनिल कपूर डब्बू ने किया.....

कार सवार लोगों के नाम-

तरुण कुमार (18) निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल) अमित कुमार (24) निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी (घायल) करण कुमार निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल) आशीष कुमार (25) निवासी दिल्ली (घायल) स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली (मृतक)

यह भी पढ़ें 👉  मर्चुला हादसा : एंबुलेंस चालक का लाइसेंस सस्पेंड, 1500 रुपये एम्बुलेंस चालक से वापस करवाएं

सड़क पर पैदल घूम रहे लोग

जगजीवन (68) निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी (मृतक)पूरन चंद्र (60) निवासी आवास विकास हल्द्वानी (मृतक)

सम्बंधित खबरें