नैनीताल (बड़ी खबर) : केएमवीएन के संविदा कर्मचारियों का बढ़ेगा मानदेय, पढ़े पूरी खबर….

नैनीताल न्यूज़ :- संयुक्त कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों और कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी के बीच शुक्रवार को कर्मचारी हितों के मुद्दों पर बैठक हुई। एम़़डी ने संघ पदाधिकारियों को मांगों का सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- हल्द्वानी रामपुर रोड की सड़क पर उतरे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, किया निरीक्षण

निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. तिवारी ने कहा कि संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी संबंधी प्रकरणों के लिए निदेशक मंडल की बैठक बुलाई जाएगी। लंबित महंगाई भत्ते के एरियर का भी त्वरित निस्तारण किया जाएगा। अन्य प्रकरणों पर भी सकारात्मक वार्ता हुई। एमडी ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वह निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें। तय हुआ कि महासंघ को संघ भवन के लिए नगर में भवन का आवंटन किया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में विभागीय प्रमोशन किए जाएंगे। उच्चीकृत वेतनमान की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। यहां महाप्रबंधक एपी वाजपेई, संघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला, उपाध्यक्ष गौतम कुमार आदि रहे।

सम्बंधित खबरें