नैनीताल :- विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को तल्लीताल स्थित मंडलीय कर निर्धारण के दफ्तर में छापा मारा। टीम ने यहां कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, एक व्यक्ति ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि उन्हें जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना है, लेकिन मंडलीय कर निर्धारण के दफ्तर में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार उनसे रजिस्ट्रेशन के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद सिंह मीणा ने बताया कि विजिलेंस की ओर से जांच में यह शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद विजिलेंस ने मीणा के नेतृत्व में मंगलवार को उक्त दफ्तर में छापेमारी कर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक विजिलेंस की कार्रवाई जारी थी।