नैनीताल (बड़ी खबर) :- नैनीताल में अतिक्रमण को ध्वस्त किया, 15 भवनों के अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी……

नैनीताल न्यूज़ :- बीडी पांडे अस्पताल भूमि पर हुए अतिक्रमण को बीते चार दिनों से लोगों द्वारा स्वयं तोड़ने की सुस्त चाल को देखते हुए रविवार को प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में टीम दिन भर तेजी से भवनों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुटी रही। बाद में तेजी लाने के लिए शाम को तीन जेसीबी भी मंगाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :- भाई बहन के बीच हुआ खाने को लेकर झगड़ा, बहन ने लगाई फांसी....

रविवार के सुबह एडीएम फिंचा राम चौहान व शिवचरण द्विवेदी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और सौ से ज्यादा मजदूराें ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। मजदूरों ने घन, सब्बल, हेमर मशीनों व कटर मशीनाें से अतिक्रमण तोड़ा। लेकिन शाम को ध्वस्तीकरण कार्रवाई में तेजी लाने के लिए प्रशासन तीन जेसीबी मंगा लीं। देर शाम तक टीम द्वारा 15 भवनों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा (बड़ी खबर) :- सोमेश्वर में भांग की खेती पर चला पुलिस का डंडा

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को अतिक्रमण तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ ही और अधिक श्रमिक लगाए जाएंगे। अतिक्रमण की जद में 45 भवन आ चुके हैं। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय, एसडीएम राहुल साह, एसपी जगदीश चंद्रा, तहसीलदार संजय कुमार, मनीषा मरकाना, लोनिवि ईई रत्नेश कुमार सक्सेना, ईओ आलोक उनियाल, पीएमएस द्रौपदी गर्ब्याल व एसडीओ प्रियंक पांडे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता (मर्डर) : बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सम्बंधित खबरें