

नैनीताल न्यूज़ :- उत्तराखंड सरकार के खेल विभाग द्वारा नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित ऑल इंडिया महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से महिला खिलाड़ी एवं कोच प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नैनीताल सुश्री सरिता आर्या शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि—
“ऐसी प्रतियोगिताएं महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त अवसर प्रदान करती हैं। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होती है।”
उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों, कोचों एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर खेल विभाग के अधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।












