नैनीताल :- होटल में चल रहा था कैसीनो, चार लाख की नकदी समेत 33 गिरफ्तार… 👇👇

नैनीताल न्यूज़ :- नैनीताल-हल्द्वानी रोड में स्थित होटल में चल रहे कैसीनो से पुलिस ने देर रात चार लाख की नकदी के साथ 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से 12 महिलाएं थी जो जुआ खेल रहे लोगों को शराब परोस रही थीं। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं होटल का मैनेजर छापे के बाद से फरार है। पकड़े गए सभी लोग दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, फरीदाबाद, हरियाणा और यूपी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

एसएसपी पीएन मीणा ने मंगलवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में तल्लीताल पुलिस ने सोमवार देर रात डोलमार स्थित होटल रिवर व्यू में छापा मारा। छापे के दौरान होटल में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो का पर्दाफाश हुआ। सामने पुलिस को देख कैसीनो में जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे। एक व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि पुलिस ने 12 युवतियों और 33 आरोपियों को दबोच लिया।

एसएसपी मीणा ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में 21 युवकों व 12 युवतियों को जुआ खेलते व शराब परोसते पकड़ा है। कैसीनो संचालक इंद्रापुरम, गाजियाबाद (यूपी) निवासी सूरज पाल गुप्ता समेत 33 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मौके से चार वाहन भी बरामद हुए हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

एसएसपी मीणा ने बताया कि छापे के दौरान कैसीनो के फड़ से चार लाख रुपये नकद बरामद किए। साथ ही पकड़े गए लोगों की तलाशी में उनके पास से एक लाख 68 हजार रुपये मिले। इसके अलावा 3692 कैसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां व अलग-अलग ब्रांड की शराब की 12 बोतल और अन्य सामान बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने आज लाखनमण्डी गौलापार में यू0सी0एफ0 धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया......

सम्बंधित खबरें