

उत्तरकाशी जनपद में हाल ही में आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अन्य राज्यों के नागरिकों को चिनूक हेलीकॉप्टर की सहायता से सुरक्षित रूप से जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून लाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत अब तक कुल 274 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिसमें अन्य राज्यों के पर्यटक, श्रमिक एवं स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सभी रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार, भोजन, जल एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की लगातार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शेष फंसे हुए लोगों को शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।