Nainital – हाइटेक हुआ केएमवीएन का ऑनलाइन बुकिंग सॉफ्टवेयर : एमडी डॉ. संदीप तिवारी

Ad Ad

नैनीताल न्यूज़ :- कुमाऊं मंडल विकास निगम ने ऑनलाइन बुकिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन हुआ।

टीआरसी सूखाताल में आयोजित कार्यक्रम में केएमवीएन के एमडी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के प्रभावी होने के बाद निगम अत्याधुनिक निजी स्तर की प्रतिस्पर्धा के समकक्ष स्थापित हो गया है। प्रथम चरण में निगम के 49 टीआरसी को इससे जोड़ दिया गया है। एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड बकुल सिक्का ने कहा कि एचडीएफसी और केएमवीएन की ओर से तैयार वेबसाइट में बुकिंग रद्द करने पर 24 घंटे में धनराशि की वापसी आ जाएगी। निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने कहा कि अपग्रेड साइट में शुक्रवार से अब तक निगम ने दस लाख 14 हजार रुपये की अग्रिम बुकिंग की है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली महिला शिक्षक, जिन्होंने महिलाओं को पढ़ाने के लिए उठाए बड़े कदम

सम्बंधित खबरें