(मौका) : नंदा गौरा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 20 को, जल्दी करें आवेदन….

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने आवेदन तिथि 12 से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी है। इस बार आवेदन वही छात्राएं करेंगी, जो सरकारी स्कूल से इंटर पास कर चुकी हैं या फिर निजी स्कूल की वह इंटर पास छात्राएं, जिनके नाम आरटीई के तहत पंजीकृत हैं। आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) :- कल से 3 दिन बंद रहेगी नैनी-दून जनशताब्दी.....👇👇👇

यह आवेदन बाद में बाल विकास विभाग कार्यालय में आफलाइन 20 दिसंबर तक जमा करना है। इस बार नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ निजी स्कूलों में पढ़ने वाली करीब आठ हजार छात्राओं को नहीं मिल सकेगा। वर्ष 2022-23 में प्रदेश में 44430 छात्राओं को नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल (बड़ी खबर) :- झील में कूदी हल्द्वानी की शिक्षिका, युवाओं ने बचाया......

सम्बंधित खबरें