पिथौरागढ़ : बेरीनाग के आमा-बुबू की विदेश में धूम, बेस्ट एक्टर के लिए नामित…

बेरीनाग न्यूज़ :- पिथौरागढ़ के बेरीनाग स्थित छोटे से गांव से निकलकर अमेरिका के न्यूयॉर्क तक पहुंची एक अनोखी जोड़ी ‘आमा-बूबू’ ने सिनेमा की दुनिया में इतिहास रच दिया है।

25वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के लिए 80 साल के पदम सिंह और 70 साल की हीरा को नामित किया गया है। पदम सिंह और हीरा देवी को गांव वाले प्यार से आमा-बुबू कहते हैं। इन्हें कभी फिल्म में अभिनय का अनुभव नहीं था। लेकिन अब यही बुजुर्ग जोड़ी न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नामांकित हुई है। यह पहली बार है जब अधिक उम्र के किसी साधारण ग्रामीण दंपत्ति को इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर नामांकन मिला है। फिल्म की कहानी हिमालय के एक सुदूर इलाके की है, जहां एक बुजुर्ग जोड़ा पदम और तुलसी रहते हैं। इनके गांव से लगभग सभी लोगों ने पलायन कर लिया है। वे दोनों अब अकेले ही रह गए हैं। वह सोचते हैं कि मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा? 25वां न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 20 जून से 23 जून तक होगा, और पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड की ये सच्ची कहानी वहां भी सबका दिल जीत लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग (पिथौरागढ़) :- दस दिवसीय शिविर छात्र छात्राओं ने किया हेरिटेज का भ्रमण...

फिल्म को दुनिया भर में सराहा जा रहा है। फिल्म को 16वें बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में जूरी पुरस्कार मिल चुका है। हाल ही में 24वें इमेजिन इंडिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित छह नामांकन मिले थे। फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिला।

यह भी पढ़ें 👉  मां ने लिया था 8000 का कर्ज, ब्याज का पैसा ना देने पर बेटे को मारी गोली....

निर्देशक पायर फिल्म के विनोद कापड़ी ने बताया कि फिल्म पायर किसी परीकथा जैसी है। बेहद खास और बिल्कुल अविश्वसनीय। दो 80 साल के गांव के बुजुर्गों का न्यूयॉर्क जैसे मंच पर पहुंचना हमारे लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि से हमें काफी खुशी है।

सम्बंधित खबरें