Pithoragarh News: सात करोड़ रुपये से बनेंगे अस्कोट और गंगोलीहाट रोडवेज स्टेशन……

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- जिले में सात करोड़ रुपये की लागत से दो नये रोडवेज स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं पिथौरागढ़ में लंबे समय से बदहाल पड़ी रोडवेज कार्यशाला को भी आधुनिक बनाया जाएगा। इसके लिए सीएनडीएस ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

अस्कोट क्षेत्र के लोग लंबे समय से रोडवेज स्टेशन बनाने की मांग कर रहे थे। कुछ समय पूर्व परिवहन निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अस्कोट में रोडवेज की भूमि की नापजोख कर तारबाड़ की थी। इसके बाद कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने यहां पर नये रोडवेज स्टेशन के निर्माण के लिए चार करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। गंगोलीहाट में भी नए रोडवेज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आकाशीय बिजली गिरने से धान रोप रहें भाई-बहन झुलसे, मौके पर दम तोड़ा

धारचूला में भी नए रोडवेज स्टेशन के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। तीनों स्थानों पर नए रोडवेज स्टेशन बनने से यात्रियों को राहत मिलेगी। लोगों को सड़क किनारे घंटों खड़ा रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। स्टेशन बनने के बाद यात्रियों के बैठने, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था मिलने से राहत मिलेगी। पिथौरागढ़ में लंबे समय से बदहाल रोडवेज कार्यशाला को भी आधुनिक बनाया जाएगा। वहां बारह करोड़ रुपये की लागत से नव निर्माण और कुछ जीर्णोद्धार के कार्य किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते, दो दिन में नैनीताल के होटल व्यवसाय में हुआ 15 करोड़ का कारोबार

अस्कोट और गंगोलीहाट में रोडवेज स्टेशन के निर्माण और पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

सम्बंधित खबरें