चमोली (बड़ी खबर) : 300 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर…

Ad Ad
  • मृतकों की पहचान चमोली निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने शव रेस्क्यू किए


गोपेश्वर न्यूज़ :-  चमोली जिले के थाना नंदानगर घाट में मध्य रात्रि को कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात सवा एक बजे सूचना मिली कि ग्राम मणखी के पास एक कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई है। कार में तीन लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : चलती बाइक पर ट्राला पलटा, छात्र नेता की दुखद मौत, परिजनों में कोहराम


सूचना पर थाना नंदा नगर पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर पहुंची। बताया गया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर घाट लाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत व हल्द्वानी मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने विकलांगों को व्हीलचेयर देखकर सम्मानित किया......


मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूडी निवासी ग्राम कुंमजुंग नंदा नगर घाट, राकेश सती पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली और ललित प्रसाद पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों की आमने-सामने से टक्कर, 11 लोग घायल....

सम्बंधित खबरें