

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) आएंगे। इसके बाद वह सीधे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।
एफआरआई परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली विशेष प्रदर्शनी, गैलरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और करीब एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी यहां लगभग ढाई घंटे रुकेंगे और राज्य के विकास कार्यों से जुड़ी कई घोषणाएं करने की संभावना है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे देहरादून से रवाना होंगे।












